‘ Matruchaya ‘ Jain Mahila Sangathan is a well known Jain women’s organization, which is continuously working towards 7 field in animal kind and humanity.

Aim & Objectives:

as we all know, women are becoming part of the national resurgence towards development in all spheres. And although they are making a significant contribution, their work goes largely unnoticed.
As a national forum for women, ‘ Matruchaya ‘  is making members comprising of housewives, entrepreneurs, professionals, executives and others, who may not be working full time or are homemakers wanting to contribute to developmental initiatives and primarily focusing AnndaanShikshaSadharmik Bhakti and Sanskar.
‘ Matruchaya ‘ believes that the resources and strengths of women need to be channelized, to help develop their full potential. The primary objective is to promote jeevdaya and excellence in women.

समाज की पहचान है मातृछाया

ऋग्वेद में कहा गया है कि यदि आपका संकल्प, हृदय और मन एक सामान हो तो कोई भी कार्य स्वतः पूर्ण एवं सगठित हो जाते हैं। मातृछाया एक ऐसे महिलाओं की संस्था है जो स्थापनाकाल से ही सुविधाहीन लोगों, दीनदुखियों, मूक प्राणियों, बेसहारा अनाथ तथा अभावग्रस्त है। सन 2001 में बेंगलूरु में बेस कुछ प्रवासी राजस्थानी परिवारों की समान विचारधारा एवं समाज सेवा की भावना से ओतप्रोत महिलाओं ने एक जुट होकर संस्था की नीवं डाली। आज इस संस्था की अनेक सदस्याएं हैं। संस्था द्वारा प्रतिमाह साधर्मिक भाई बहनों हेतु अनाज, प्रतिदिन अण्डां, नेत्र चिकित्सा शिविर, पोलियों जांच शिविर, रक्तदान शिविर, कृत्रिम पैर शिविर जैसे अनेक मानवसेवी कार्यों को किया जा रहा है।